Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खरगे ने साधा शुल्कों को लेकर सरकार पर निशाना, कहा कि बैंकों को 'कलेक्शन एजेंट' बना दिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mallikarjun Kharge

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 29 मार्च 2025 (12:50 IST)
Mallikarjun Kharge targeted the government: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बैंकों द्वारा लगाए जाने विभिन्न शुल्क का उल्लेख करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार ने बैंकों को 'कलेक्शन एजेंट' बना दिया है। खरगे ने खातों के न्यूनतम बैलेंस से जुड़े शुल्क, एटीएम से पैसे की निकासी से संबंधित शुल्क, बैंक स्टेटमेंट संबंधी शुल्क, ऋण लेने की प्रक्रिया से संबंधित शुल्क और कुछ अन्य शुल्कों का हवाला दिया।ALSO READ: ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर
 
कांग्रेस प्रमुख ने 'एक्स’ पर पोस्ट किया कि हमारे बैंकों को दुर्भाग्य से मोदी सरकार ने 'कलेक्शन एजेंट' बना दिया है। अब एटीएम से निकासी शुल्क महंगा होगा। मोदी सरकार ने 2018 और 2024 के बीच बचत खातों और जनधन खातों से न्यूनतम शेष राशि बनाए न रखने के कारण कम से कम 43,500 करोड़ रुपए निकाले हैं।ALSO READ: अप्रैल में 15 छुट्टियां, जा‍निए कब कहां बंद रहेंगे बैंक?
 
उन्होंने कहा कि सरकार इन शुल्कों से एकत्र की गई राशि का डेटा संसद में उपलब्ध कराती थी, लेकिन अब यह परंपरा भी यह कहकर बंद कर दी गई है कि 'आरबीआई इस तरह के डेटा का रखरखाव नहीं करता है। खरगे ने आरोप लगाया, 'बेतहाशा महंगाई + बेलगाम लूट = भाजपा का जबरन वसूली मंत्र।'(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 82.11 फीसदी बच्चे पास, 123 ने किया टॉप