Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईद पर कश्मीर के बाजारों में बिक्री में चिंताजनक मंदी, परिधान क्षेत्र में 95 प्रतिशत की गिरावट आई

व्यापार समुदाय को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिक्री की कमी के कारण दुकानें बंद हो रही हैं और कई खुदरा विक्रेता अपना बकाया चुकाने में असमर्थ हैं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Eid-ul-Fitr
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 29 मार्च 2025 (11:18 IST)
जम्‍मू। हालांकि ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) कुछ ही दिन दूर हैं लेकिन कश्मीर के बाजारों में बिक्री में चिंताजनक मंदी (Worrying slowdown) देखी जा रही है, जो व्यापक के आर्थिक संकट को दर्शाती है, खासकर परिधान क्षेत्र में, जहां बिक्री में 95 प्रतिशत की गिरावट आई है। कश्मीर आर्थिक गठबंधन (केईए) के अध्यक्ष, व्यापार नेता मोहम्मद यासीन खान का कहना था कि उच्च कराधान, घटती क्रय शक्ति और दुकानदारों पर वित्तीय बोझ का हवाला देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसायों के सामने आने वाले संघर्षों को उजागर किया।
 
परिधान उद्योग में बिक्री में लगभग 95% की गिरावट आई : वर्तमान बाजार परिदृश्य पर बोलते हुए खान ने बताया कि त्योहारी सीजन में आमतौर पर खुदरा गतिविधि को बढ़ावा मिलता है, लेकिन इस साल परिधान उद्योग में बिक्री में लगभग 95% की गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि व्यापार समुदाय को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिक्री की कमी के कारण दुकानें बंद हो रही हैं और कई खुदरा विक्रेता अपना बकाया चुकाने में असमर्थ हैं।ALSO READ: रमजान के पवित्र महीने में क्यों रखे जाते हैं रोजे, जानिए क्यों मनाई जाती है मीठी ईद
 
बढ़ती मुद्रास्फीति और ऊंची कर दरें जिम्मेदार : वे कहते थे कि सुस्त व्यापार के लिए बढ़ती मुद्रास्फीति और ऊंची कर दरें जिम्मेदार हैं। साथ ही वे कहते थे कि इससे सामान आम लोगों के लिए महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि कर हमेशा से ही रहे हैं, लेकिन आज वे 28% तक पहुंच गए हैं जिससे व्यवसायों के लिए बहुत कम मार्जिन रह गया है। वित्तीय तनाव स्पष्ट है, क्योंकि व्यापारी पिछले 1 दशक में लिए गए ऋण की अदायगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।ALSO READ: ईद मुबारक 2025: अपने करीबियों को भेजें ये 20 दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएं
 
खान ने एक और प्रवृत्ति की ओर इशारा किया। वह घाटी में भारी छूट और बिक्री का प्रवाह था। उन्होंने सुझाव दिया कि यह सोर्सिंग और मूल्य निर्धारण के बारे में सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि अचानक हम जैकेट को 40-50% छूट पर बेचते हुए देखते हैं। ये उत्पाद कहां से आ रहे हैं? उन्हें कौन बेच रहा है और किस कीमत पर?ALSO READ: ईद की खुशियों में मोदी का तोहफा: 32 लाख मुस्लिम घरों तक पहुंचेगी सौग़ात-ए-मोदी
 
उन्होंने कहा कि खुदरा से परे दवा क्षेत्र भी दबाव महसूस कर रहा है। इसकी आवश्यक प्रकृति के बावजूद बिक्री में गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था गंभीर दबाव में है और मुद्रास्फीति ने व्यवसायों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए जीवित रहना मुश्किल बना दिया है। व्यवसाय चल रहे हैं और वित्तीय संस्थान ऋणग्रस्त व्यापारियों पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। खान के बकौल, हम सिविल लाइंस इलाके और उसके बाहर कारोबार में गिरावट देख रहे हैं। दुकानें बंद हो रही हैं और बाजार में रौनक नहीं है, जैसा त्योहारों के दौरान हुआ करती थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: म्यांमार का मददगार बना भारत, भूकंपग्रस्त देश में राहत सामग्री लेकर पहुंचा विमान