Mamata Banerjee News : तृणमूल कांग्रेस के भीतर वरिष्ठ नेताओं और युवा गुट में जारी संघर्ष के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनके उत्तराधिकारी के बारे में कोई भी निर्णय उनकी जगह पार्टी नेतृत्व द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा। बनर्जी ने व्यक्तिगत प्रभुत्व की धारणाओं को खारिज किया और कहा, मैं पार्टी नहीं हूं; हम पार्टी हैं। यह एक सामूहिक परिवार है, और निर्णय सामूहिक रूप से किए जाएंगे। बनर्जी ने कहा, पार्टी तय करेगी कि लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है, जहां कोई भी व्यक्ति शर्त निर्धारित नहीं करेगा।
अपने संभावित उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने सवाल को टालते हुए जवाबी सवाल किया, आपका उत्तराधिकारी कौन है? उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है, जहां कोई भी व्यक्ति शर्त निर्धारित नहीं करेगा। बनर्जी ने कहा, पार्टी तय करेगी कि लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या है। हमारे पास विधायक, सांसद, बूथ कार्यकर्ता हैं, यह एक संयुक्त प्रयास है।
युवा पीढ़ी या अनुभवी नेताओं को प्राथमिकता देने के बारे में जारी बहस पर बनर्जी ने संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखते हुए कहा, हर कोई महत्वपूर्ण है। आज का नवागंतुक कल का वरिष्ठ होगा। तृणमूल कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर उत्तराधिकार की कोई योजना घोषित नहीं की है।
ममता बनर्जी की टिप्पणी उनके प्रति वफादार माने जाने वाले पुराने नेताओं बनाम अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले अगली पीढ़ी के नेताओं से संबंधित बहस के बीच आई है। अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour