Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

कहा कि हम दूसरे देशों के मामलों में दखल नहीं दे सकते

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (14:51 IST)
Bangladesh ISKCON News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (
Mamata Banerjee) ने गुरुवार को पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे इस मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहतीं, क्योंकि यह दूसरे देश से संबंधित मामला है।ALSO READ: चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

बनर्जी ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को केंद्र सरकार को सुलझाना है और राज्य सरकार केंद्र के निर्णय का पालन करेगी।ALSO READ: बांग्लादेश में ISKCON क्यों है निशाने पर, क्या चाहते हैं कट्टरपंथी?
 
बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है। भारत सरकार इस पर गौर करेगी। यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए और न ही इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। हालांकि हमें (बांग्लादेश में वर्तमान स्थिति को लेकर) अंदर से दुख है, लेकिन हम केंद्र द्वारा निर्धारित नीतियों का पालन करते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले पर 'इस्कॉन' के प्रतिनिधियों से बात की है। हालांकि उन्होंने इस्कॉन अधिकारियों से हुई बातचीत का ब्योरा नहीं दिया।(भाषा)ALSO READ: बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल