कोलकाता। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्धारित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद नहीं है। प्रधानमंत्री हल्दिया में तेल, गैस और अवसंरचना क्षेत्र की चार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
राज्य सचिवालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है लेकिन 23 जनवरी को हुआ अपमान इसकी वजह हो सकता है।
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बनर्जी के भाषण से पहले जय श्रीराम के नारे लगे थे जिसे उन्होंने अपना अपमान बताया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी मौजूद थे। नारे लगने के बाद बनर्जी ने संबोधन देने से इनकार कर दिया था।
अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री हल्दिया में आज शाम जिस कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उसमें मैडम (बनर्जी) के शामिल होने की उम्मीद नहीं है।
उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ रविवार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। (भाषा)