अमरावती। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या से करीब एक हफ्ते पहले महाराष्ट्र के अमरावती में फार्मेसी बंद कर घर लौट रहे एक केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। मीडिया खबरों के अनुसार, उमेश ने भी सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था।
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि घटना 21 जून को रात 10 से 10.30 बजे के बीच हुई, जब उमेश कोल्हे अपना मेडिकल स्टोर बंद कर के जा रहे थे। बेटा संकेत भी एक अन्य वाहन से उनके साथ ही था। जब वह प्रभात चौक की तरफ जा रहे थे, तब महिला कॉलेज न्यू हाई स्कूल के गेट के पास अचानक दो मोटरसाइकिल सवारों ने उमेश को रोक दिया।
एक हमलावर ने उनके गले पर चाकू से वार कर दिया। इससे उमेश खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोप अभी गिरफ्तार है।
दावा किया जा रहा है कि कोल्हे ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी, यह पोस्ट गलती से मुस्लिम सदस्यों वाले ग्रुप पर भी पोस्ट कर दी थी।