मुंबई। मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में एनडीपीएस कोर्ट ने मनीष राजगढ़िया और अवीन साहू को जमानत मिल गई है। दूसरी ओर, आर्यन खान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन उनकी जमानत पर फैसला नहीं हो पाया। अब बुधवार को आर्यन मामले में सुनवाई होगी।
मनीष और अवीन को एनडीपीएस कोर्ट से जमानत मिली है। पाटिल की खंडपीठ ने इन दोनों की जमानत अर्जी मंजूर की है। दोनों पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें जमानत मिली है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मनीष को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा था। इसके बाद मनीष और अवीन 11 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहे। बताया जा रहा है कि मनीष धनबाद जिले का रहने वाला है। उसका सारा कारोबार ओडिशा के राउरकेला से चलता है। उनकी स्पंज आयरन फैक्ट्री है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस पूरी जांच-पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया था।