Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गर्दन मरोड़ कर वसूली गई राशि की जरूरत नहीं सेना कोष में : पर्रिकर

हमें फॉलो करें गर्दन मरोड़ कर वसूली गई राशि की जरूरत नहीं सेना कोष में : पर्रिकर
नई दिल्ली , मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (17:04 IST)
नई दिल्ली। फिल्म निर्माता करण जौहर पर उनकी फिल्म ' ए दिल है मुश्किल' को प्रदर्शित करने के लिए सेना कल्याण कोष में पांच करोड़ रुपए की राशि देने के लिए बनाए गए दबाव के बीच रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने  कहा कि इस कोष में स्वैच्छिक रूप से राशि का दान किया जाना चाहिए और किसी की गर्दन मरोड़ कर वसूला गया पैसा इसमें नहीं डाला जाना चाहिए।
पर्रिकर ने आज यहां नौसेना कमांडरों के सम्मेलन के इतर संवाददताओं से बातचीत में कहा कि यह कोष स्वैच्छिक दान के लिए है और कौन किससे पैसा वसूलता है उससे हमें कुछ नहीं लेना-देना लेकिन इस कोष में किसी की गर्दन मरोड कर पैसा नहीं डाला जाना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि उरी आतंकवादी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने यह कहते हुए करण जौहर की फिल्म पर सवाल उठाया था कि इसमें एक पाकिस्तानी कलाकार ने काम किया है। इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस की मध्यस्थता में करण जौहर और राज ठाकरे के बीच इस फिल्म को लेकर बातचीत हुई जिसके बाद ठाकरे ने कहा कि करण जौहर सेना कल्याण कोष में पांच करोड़ रुपए की राशि जमा कराएंगे। इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा कि यह स्वैच्छिक कोष है और रक्षा मंत्रालय संबंधित लेखा शाखा के सहयोग से इस योजना पर काम करेगा कि इस कोष का प्रबंधन कैसे किया जाए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना चमका, चांदी मजबूत