Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोजाना 10 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित करना सरकार का लक्ष्य : मनसुख मांडविया

हमें फॉलो करें Mansukh Mandaviya
, रविवार, 25 सितम्बर 2022 (17:47 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएम-जेएवाई) के तहत रोजाना 10 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित करना सरकार का लक्ष्य है।मांडविया ने बताया कि अब तक योजना के तहत 3.95 करोड़ मरीजों के इलाज पर करीब 45,294 करोड़ रुपए खर्च हो चुका है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने के चार साल पूरे होने और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू होने के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित ‘आरोग्य मंथन-2022’ का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने बताया कि अब तक 19 करोड़ आयुष्मान लाभार्थी कार्ड बनाए गए हैं।

मांडविया ने कहा, पहले रोजाना एक से डेढ़ लाख आयुष्मान कार्ड बनते थे, अब चार से पांच लाख कार्ड रोजाना बनते हैं। मेरा लक्ष्य रोजाना 10 लाख कार्ड बनाने का है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत प्रत्येक जिले में 100 करोड़ रुपए का निवेश देश के स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।

मंत्री ने ट्वीट किया, मंच से संबोधित करते हुए स्वास्थ्य को अधिक किफायती और सुलभ बनाने पर जोर दिया और एबीपीएम आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल योजना को राज्यों और निजी साझेदारों के साथ मिलकर नई ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'BJP के पास 2024 का चुनाव जीतने का कोई मौका नहीं', फतेहाबाद में INLD की रैली में नीतीश कुमार