Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rain in Bihar: बिहार में कोसी समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर, गाज गिरने से 9 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rain in Bihar: बिहार में कोसी समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर, गाज गिरने से 9 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 6 जुलाई 2024 (15:20 IST)
heavy rain in bihar : बिहार में पिछले 24 घंटे में हुई मूसलधार बारिश के कारण राज्य के नदी-नाले जहां उफान पर हैं, वहीं कोसी समेत कई नदियों का जलस्तर विभिन्न जगहों पर खतरे के निशान को पार कर चुका है। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 6 जिलों में वज्रपात (lightning) की चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय ने पटना में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवारों को 4-4 लाख (4 lakh) रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

 
बिहार के जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि 4 जुलाई से बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा, पटना, नवादा, पूर्णिया, सारण, शेखपुरा, सीवान और वैशाली सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
 
लगातार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर : विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में लगातार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। इसके अलावा नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण भी कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान को छू रही हैं या उससे ऊपर बह रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों के कुछ निचले इलाकों के ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। डब्ल्यूआरडी की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के कारण कोसी, बागमती, गंडक, कमला और अड़हरवा जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से बढ़ गया है।

 
कोसी नदी सुपौल और बसंतपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि खगड़िया और बेलदौर इलाके में भी इसने शुक्रवार को चेतावनी के स्तर को छू लिया। इसी तरह कमला नदी का जलस्तर मधुबनी, जयनगर और झंझारपुर इलाकों में चेतावनी के स्तर तक पहुंच गया है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि परमान नदी शुक्रवार को अररिया जिले में खतरे के निशान को पार कर गई है, खगड़िया और बेलदौर में कोसी नदी खतरे के निशान को छू रही है। गोपालगंज और सिधवलिया इलाके में गंडक नदी खतरे को निशान को पार कर गई है। जल संसाधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लगभग सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है, जो अपने किनारे के निचले इलाकों को अपनी चपेट में ले रही हैं। लेकिन सभी तटबंध सुरक्षित हैं।

 
बिहार में गाज गिरने 9 लोगों की मौत :  बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 6 जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
 
कुमार ने राज्य के लोगों से सतर्कता बरतने तथा घर के अंदर रहने की अपील की। ​​मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार जहानाबाद में 3, मधेपुरा में 3, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण और सुपौल में 1-1 लोगों की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हुई। मुख्यमंत्री ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने का भी आग्रह किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, आतंकी ढेर