Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सभी शहीद : अदालत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Martyr
नई दिल्ली , बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (09:17 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीद हैं जिसे समाज द्वारा याद किया जाता है और सरकार से ‘शहीद’ के प्रमाण-पत्र जैसी किसी अन्य मान्यता की जरूरत नहीं है।
न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति वी. कामेश्वर राव की पीठ ने कहा कि कोई भी जो अपने प्राण न्योछावर करता है या देश के लिए किसी कार्रवाई के दौरान मारा जाता है उसे शहीद घोषित होने के लिए किसी प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं होती है। 
 
पीठ ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह के बलिदान को बड़े रूप से समाज द्वारा याद रखा जाता है। आपने प्राण न्योछावर किए, इसलिए आप शहीद हैं, किसी से किसी अन्य मान्यता की जरूरत नहीं है। अदालत ने यह मौखिक टिप्पणी एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान की जिसमें सेना, नौसेना और वायुसेना की तरह ड्यूटी करते हुए बलिदान देने वाले अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों के लिए ‘शहीद’ के दर्जे की मांग की गई थी।
 
पीठ ने कहा कि सरकार के अनुसार, तीनों सेनाओं में ‘शहीद’ शब्द का कहीं प्रयोग नहीं हुआ है और रक्षा मंत्रालय द्वारा ड्यूटी करते हुए मारे गए सदस्यों को शहीद घोषित करने के लिए ऐसा कोई आदेश, अधिसूचना नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन तलाक का अध्ययन करना अदालत द्वारा कानून बनाना है :एआईएमपीएलबी