Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लगी भीषण आग, 20 वाहन जलकर हुए खाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लगी भीषण आग, 20 वाहन जलकर हुए खाक
, मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (18:36 IST)
नई दिल्ली। नासिक में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर ट्रक में भीषण आगजनी हुई। इसमें हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई जिससे आधे इलेक्ट्रिक वाहन जलकर राख हो गए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आग बहुत भीषण थी, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

 
आग की घटना कथित तौर पर पाथर्डी फाटे के एक होटल के पास शाम करीब 4.15 बजे हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि (सिडको) और अंबाद एमआईडीसी केंद्रों के दमकलकर्मियों ने 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया। हालांकि कंटेनर ट्रक द्वारा ले जाए जा रहे जितेंद्र इलेक्ट्रिक के कुल 40 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से 20 आग की वजह से जलकर खाक हो गए। आग लगने की असल वजहों का जांच के बाद पता चल पाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Khargone : रामनवमी पर कहां से आए 'साजिश के पत्थर'? क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भड़क रही है नफरत की आग?