Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रामनगरी अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, हनुमान गढ़ी और कनक भवन का किया दर्शन

हमें फॉलो करें रामनगरी अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, हनुमान गढ़ी और कनक भवन का किया दर्शन

संदीप श्रीवास्तव

, सोमवार, 21 नवंबर 2022 (22:44 IST)
अयोध्या। मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह अपने परिवार के साथ आज रामनगरी अयोध्या पहुंचे। लखनऊ से कार के जरिए वे सरयू तट स्थित सरयू होटल पहुंचे। यहां से वे सीधे सबसे पहले हनुमंत लला के दरबार गए। राष्ट्रपति हनुमानजी की पूजा-अर्चना एवं आरती के दौरान भक्ति भाव में लीन दिखे। इस दौरान हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने रामनाम और माला पहनाकर उनका स्वागत-सत्कार किया।

श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राष्ट्रपति का भव्य अभिनंदन किया। राष्ट्रपति ने इसके बाद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को भी देखा। मंदिर निर्माण कार्य का साक्षी बनकर राष्ट्रपति निहाल नजर आए।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि यहां आकर सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो प्रभु श्रीराम ने हमें बुलाया और उनका दर्शन करने को मिला।
webdunia

भगवान राम ने ही हमें संदेश दिया यहां आने का। राष्ट्रपति पृथ्वीराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी आने वाली पीढ़ियों का कार्य कर रहे हैं, वैसे ही हम भी मॉरीशस में सनातन धर्म को विशेष मान्यता देते हैं।जैसे कि शिवरात्रि, होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा और दशहरा, यह सब हमारे यहां बराबर मनाया जाता है।

बता दें कि इसके बाद राष्ट्रपति सिद्ध पीठ कनक भवन पहुंचे और कनक बिहारी सरकार की पूजा-अर्चना और आरती की। कनक भवन के दर्शन के बाद राष्ट्रपति सरयू होटल रवाना हो गए। यहां भोजन के बाद वे दोपहर 1 बजे मॉरीशस रवाना हो गए। रामनगरी में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह रूट डायवर्शन किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Morbi Bridge Collapse : राहुल गांधी बोले- BJP से जुड़े हैं मोरबी हादसे के गुनहगार, नहीं होगी कार्रवाई