Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मायावती ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर बोला हमला, लापता विमान के बारे में भी उठाए सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें मायावती ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर बोला हमला, लापता विमान के बारे में भी उठाए सवाल
, रविवार, 9 जून 2019 (14:27 IST)
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बढ़ती बेरोजगारी को राष्ट्रीय समस्या करार देते हुए इसके लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
 
मायावती ने बेरोजगारी पर सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से ट्वीट कर कहा कि देश में बेरोजगारी ज्वलंत राष्ट्रीय समस्या है। सरकारी आंकड़े गवाह हैं कि पिछले सालों में गांवों के युवाओं में बेरोजगारी की दर 3 गुना बढ़ गई है, जो इस धारणा के विपरीत है कि शहरों की तुलना में गांवों में बेरोजगारी कम रहती है। क्या सरकारी नीतियां इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं?
 
उल्लेखनीय है कि देश में रोजगार की स्थिति को लेकर हाल ही में जारी आधिकारिक आंकड़ों में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी की दर बढ़ने की बात सामने आई है।
 
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में मासूम बच्चियों के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जताते कहा कि उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 5वीं कक्षा की मासूम छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म एवं हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को विचलित कर रही है। लोग आक्रोशित हो रहे हैं। इन घटनाओं की रोकथाम हेतु समाज एवं सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है।
 
बसपा अध्यक्ष ने वायुसेना के एक लापता विमान के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान और उसमें सवार 13 सैनिकों का सीमावर्ती अरुणाचल प्रदेश में अब तक कोई सुराग न मिल पाने से जनता स्वाभाविक तौर पर चिंतित है। 
 
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान में वायुसेना के प्रयास और स्थानीय प्रयास सराहनीय हैं किंतु कोई सफलता नहीं मिल पाने से लोगों में बेचैनी है। ज्ञात हो कि गत सोमवार को वायुसेना का विमान लापता हो गया था। एक सप्ताह से जारी तलाशी अभियान के बावजूद विमान का कोई सुराग नहीं लग सका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उस नर्स से मिले राहुल गांधी, जिसने उन्हें जन्म के समय हाथों में लिया था