Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मायावती बोलीं- अडाणी मामले की वजह से भारत की छवि दांव पर, हल्के में ले रही है सरकार

हमें फॉलो करें मायावती बोलीं- अडाणी मामले की वजह से भारत की छवि दांव पर, हल्के में ले रही है सरकार
, रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (13:06 IST)
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि अडाणी के मुद्दे की वजह से भारत की छवि दांव पर लगी है और हर कोई इसको लेकर चिंतित है, लेकिन सरकार इसे बहुत हल्के में ले रही है। उन्होंने कहा कि अडाणी मामले का भारतीय अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालीन प्रभाव पड़ेगा और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इस देश के लोगों को भरोसे में नहीं ले रही है।
 
मायावती ने कहा कि रविदास जयंती पर अडाणी प्रकरण को कैसे भूला जा सकता है क्योंकि ये नई चिंता का कारण है। इस तरह के मामलों का हल ढूंढने के बजाय सरकार लोगों को नजरअंदाज कर नए वादे कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि विश्व में अपनी रैंकिंग स्थापित करने वाले इस देश के एक कारोबारी की वजह से भारत का आर्थिक जगत निराश है और अवसाद में है। इसका इस देश की अर्थव्यवस्था और आम जीवन पर दीर्घकालीन असर पड़ने जा रहा है। अन्य मामलों की तरह ही अडाणी के मामले में सरकार इस देश के लोगों को सदन के माध्यम से भरोसे में नहीं ले रही। सरकार को लोगों के भरोसे के साथ नहीं खेलना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी ‘शॉर्ट सेलर’ और वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग ने करीब 10 दिन पहले अडाणी समूह के खिलाफ कंपनी संचालन के मोर्चे पर गड़बड़ी के कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद से अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है।
 
अहमदाबाद स्थित अडाणी समूह ने सभी आरोपों का खंडन किया है और इसे भारत पर सुनियोजित हमला करार दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्शन में मोदी सरकार, 232 चीनी ऐप्स पर लगाया बैन, सट्टा और लोन के जाल लोगों को फंसाते थे ये APPS