Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेडिकल बीमा करवाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Medical Insurance
, शनिवार, 18 अगस्त 2018 (13:16 IST)
हैदराबाद। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सभी बीमा कंपनियों को मानसिक बीमारियों को बीमा पॉलिसियों के दायरे में लाने का प्रावधान करने का निर्देश दिया है।


इरडा की ओर से 16 अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है कि ‘मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा कानून, 2017 29 मई, 2018 से अस्तित्व में आया है। कानून की धारा 21 (4) में कहा गया है कि सभी बीमा कंपनियों को मेडिकल बीमा के तहत मानसिक रोग के इलाज का भी प्रावधान करना होगा। यह अन्य बीमारियों के लिए उपलब्ध सुविधा के अनुरूप ही होगा।

आदेश में कहा गया है कि सभी बीमा कंपनियों को मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा कानून, 2017 के इस प्रावधान का अनुपालन तत्काल प्रभाव से करना होगा।

मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा कानून-2017 के तहत मानसिक रोग से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को अन्य प्रकार की बीमारियों से प्रभावित व्यक्ति के समान ही माना जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में बाढ़ : भगवान के देश में 'इन्द्र का कोप', भारतीय सेना ने देवदूत बनकर बचाई लोगों की जान...