नई दिल्ली/ जम्मू। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साहसिक कदम उठाने की अपील करते हुए कश्मीर के सभी विचारधारा के लोगों तथा पाकिस्तान के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने को कहा।
सुश्री मुफ्ती ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान कहा कि मोदी को भारी जनादेश प्राप्त है इसलिए वे कश्मीर पर साहसिक कदम उठा सकते हैं। हमें उम्मीद है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की तरह कश्मीर घाटी के सभी विचारधारा के लोगों की राजनीतिक राय जानने के लिए बातचीत की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
उन्होंने पाकिस्तान के साथ भी शांति प्रक्रिया और वार्ता की बहाली करने को कहा ताकि समूचे उपमहाद्वीप में शांति स्थापित हो सके। पिछले एक माह से कश्मीर में जारी हिंसा में 50 से ज्यादा नागरिकों के मारे जाने के बीच हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, कश्मीर के जो लोग मारे जा रहे हैं या अपंग हो रहे हैं वे हमारे अपने लोग हैं। (वार्ता)