Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संक्रमण से निजात दिलाएगा हल्का बुखार, अध्ययन में हुआ खुलासा

हमें फॉलो करें संक्रमण से निजात दिलाएगा हल्का बुखार, अध्ययन में हुआ खुलासा
, बुधवार, 15 मार्च 2023 (23:22 IST)
नई दिल्ली। तबीयत खराब होने पर दवा लेने से बेहतर है हल्का बुखार, क्योंकि मछली पर किए गए नवीनतम अध्ययन में संकेत मिले हैं कि शरीर के तापमान में हल्की वृद्धि संक्रमण को तेजी से दूर करने में मदद करती है।

जर्नल इम्यूनोलॉजी एंड इन्फ्लेमेशन में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक संक्रमित मछली को हुआ हल्का बुखार उसके संक्रमण को दूर करने में मददगार साबित हुआ और सूजन को नियंत्रित करने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त उत्तकों को ठीक करने में सहायक रहा।

कनाडा स्थित अल्बर्ट विश्वविद्यालय में प्रतिरक्षा विज्ञानी और अध्ययन पत्र के प्रमुख लेखक डेनियल बैरेडा ने कहा, प्रकृति को वह करने दें, जो वह करती है और इस मामले में यह बहुत ही सकारात्मक है। बैरेडा ने कहा, मध्यम दर्जे का बुखार समाधान प्रक्रिया है, जिसका अभिप्राय है कि शरीर प्राकृतिक रूप से बिना दवा के संक्रमण होने पर उसका समाधान कर सकता है।

अनुसंधानकर्ताओं ने रेखांकित किया कि मानव में प्राकृतिक बुखार के लाभ की पुष्टि अब भी अनुसंधान के जरिए की जानी है, क्योंकि बुखार की परिपाटी और उसके बने रहने की प्रक्रिया जानवर साझा करते हैं, इसलिए यह उम्मीद करना तार्किक है कि इसी तरह (मछली पर किए अनुसंधान) का लाभ इनसानों में भी होता है।

अध्ययन में सलाह दी गई है कि लोगों को हल्का बुखार होने के शुरुआती संकेत सामने आने के बाद ही दवा लेने से बचना चाहिए। बुखार में आमतौर पर नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं (एनएसएआईडी) दवाएं दी जाती हैं।बैराडा ने कहा, एनएसएआईडी बुखार की वजह से महसूस की जाने वाली असहजता से राहत देती है, लेकिन संभव है कि आप प्राकृतिक प्रक्रिया के कुछ लाभों से वंचित हो रहे हों।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक पंचतत्व में हुए विलीन