Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक पंचतत्व में हुए विलीन

हमें फॉलो करें वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक पंचतत्व में हुए विलीन

विकास सिंह

, बुधवार, 15 मार्च 2023 (23:08 IST)
वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक, बुद्धिजीवी, लेखक और अंतराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रताप वैदिक का अंतिम संस्कार लोधी रोड श्‍मशान भूमि, नई दिल्ली में पूरी श्रद्धा के साथ किया गया। देशभर से पहुंचे राजनेताओं, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों अधिकारियों, हिंदी प्रेमियों और अन्य गणमान्य लोगों ने उनको नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
webdunia

उल्लेखनीय है कि हृदय गति रूक जाने से 14 मार्च की सुबह उनका 78 वर्ष की आयु में अचानक निधन हो गया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हषवर्धन, जगमोहन, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, प्रहलाद पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, विजय गोयल, सुशील मोदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल, जनार्दन द्विवेदी, नवीन जिंदल, संतोष बगरोड़िया, मोहन प्रकाश व राजनेता केसी त्यागी, पूर्व राजदूत लखन मल्होत्रा, ब्राह्मण समाज के अग्रदूत पंडित मांगेराम शर्मा आदि प्रमुख रूप से इस ग़मगीन माहौल में परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल विहारी वाजपेयी जी के करीबी रहे सुधीन्द्र कुलकर्णी, अशोक टंडन के अलावा पत्रकार हरिशंकर व्यास, साहित्यकार जेएस राजपूत, समाजसेवी जयभगवान गोयल, विधायक चेतन्य कश्यप आदि के अलावा कई प्रमुख हस्तियां और समाजसेवी उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन के समय उपस्थित रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SCO समिट के लिए भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को भेजा न्योता, दिल्ली में अगले महीने होनी है मीटिंग