तमिलनाडु के नीलगिरी में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हैलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद इसमें आग लग गई। हैलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत समेत 9 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि MI सीरीज के इस हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत, उनके स्टाफ और परिवार के कुछ लोग मौजूद थे। हेलीकॉप्टर कोयंबटूर और सुलुर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में जनरल रावत समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 4 लोगों की मौत की खबर हैंं।
वायुसेना ने ट्वीट कर कहा कि तमिलनाडु में कून्नूर के निकट वायुसेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इसमें सीडीएस बिपिन रावत भी सवार थे। हादसे की जांच की जाएगी।
हादसे के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।