Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें minister Vijay Shah

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 14 मई 2025 (19:05 IST)
मध्‍यप्रदेश में बीजेपी के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरेशी के बारे में टिप्‍पणी कर के विवादों में आ गए हैं। उन्‍होंने जो कहा उसके बाद वे पूरे देश में निशाने पर आ गए हैं। मध्‍यप्रदेश में भी उनके खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मंत्री विजय शाह किसी तरह के विवादों में आए हैं। वे पहले भी महिलाओं के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। इसके साथ ही साल 1998 में पुलिस हिरासत में मौत के मामले में प्रदर्शन के दौरान पुलिस उनकी जमकर पिटाई भी कर चुकी है।

पहले भी विवादों में रहे हैं शाह : कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर भाजपा संगठन के लिए परेशानी खड़ी करने वाले मंत्री विजय शाह का विवादों से पुराना नाता है। बिगड़े बोल के कारण एक बार वे अपना मंत्रीपद भी गंवा चुके है। पिछले साल जंगल में आग जलाकर पार्टी करने की पोस्ट के बाद भी उनकी किरकिरी हुई थी। अब कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन बताने वाले बयान को लेकर वे खुद की पार्टी और विपक्ष के निशाने पर आ चुके है। उनके बयान को लेकर केंद्रिय नेतृत्व भी नाराज है। अब फिर उनकी कुर्सी पर तलवार लटकी है।

साधना सिंह को लेकर की थी टिप्पणी : विधानसभा चुनाव के समय अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदारों को धमकाने के आरोप भी उन पर लगते रहे है। आठ साल पहले उन्होंने झाबुआ में आदिवासी कन्या छात्रावास में ट्रेकसूट वितरण के दौराना छात्रावास की युवतियों और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को लेकर अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी। तब उन्हें अपना मंत्रीपद गंवाना पड़ा था।

पुलिस ने कर दिया था पैर फ्रैक्चर : 1998 में पहला चुनाव जीतने के बाद विजय शाह ने खंडवा में पुलिस हिरासत में एक ढोलक बजाने वाले युवक की मौत का मुद्दा उठाया था। तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। प्रदर्शन के दौरान शाह ने एक थाना प्रभारी को चांटा मार दिया था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घेर कर शाह की डंडों से पिटाई कर दी। तब शाह का पैर फ्रैक्चर हो गया था।

कर्नल सोफिया पर क्‍या कहा था शाह ने : बता दें कि विजय शाह ने कहा था कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए हमारे जहाज से उनके घर भेजा। अब उन्होंने बिना नाम लिए कर्नल सोफिया के धर्म को लेकर टिप्पणी की, ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

बाद में शाह ने मांगी माफी : रिपोर्ट के मुताबिक, आपत्तिजनक बयान को लेकर मचे हंगामे के बीच मंगलवार को प्रदेश बीजेपी दफ्तर में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और मंत्री विजय शाह के बीच बंद कमरे में मुलाकात की, जिसके बाद मंत्री शाह ने बयान को लेकर माफी मांगी। उन्होंने कहा, मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं। विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन है।

सातवीं बार विधायक हैं शाह : मंत्री विजय शाह की गिनती है भाजपा के सीनियर मंत्रियों में होती है। वर्ष 1998 से वे हरसूद विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे है और सातवीं बार विधायक हैं। आदिवासी नेता होने के कारण उन्हें गौर सरकार, शिवराज और मोहन सरकार में मंत्रीपद भी मिला है। इतना अनुभव होने के बावजूद उनके विवादित बयानों के कारण भाजपा को कई बार ड्रेमेज कंट्रोल करना पड़ा है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवाज नहीं 'शरीफ', भारत के खिलाफ सैन्य अभियान की बनाई थी रूपरेखा