Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय सेना की ताकत में होगा इजाफा, रक्षा मंत्रालय ने BEML के साथ किया अनुबंध

हमें फॉलो करें भारतीय सेना की ताकत में होगा इजाफा, रक्षा मंत्रालय ने BEML के साथ किया अनुबंध
, मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (23:08 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत अर्थ मूवर्स (बीईएमएल) के साथ टैंक टी -90 एस/एसके के लिए 1,512 बारुदी सुरंग खोदने वाले उपकरण खरीदने का अनुबंध किया है। इस अनुबंध की अनुमानित लागत 557 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
 
‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के लिए किए गए इस अनुबंध में इन टैंकों में प्रयोग किए जाने वाले पार्ट्स 50 फीसदी स्वदेशी होंगे।
 
इन एमपी को टैंक टी -90 एस/एसके में फिट किया जाएगा जिससे ये टैंक खदानों में जाने पर उन्हें व्यक्तिगत गतिशीलता की सुविधा प्रदान करेंगे।

इससे टैंकों के बेड़ों की गतिशीलता में कई गुना वृद्धि होगी और शत्रु के इलाकों में बिना नुकसान के काफी अदंर तक पहुंचना आसान हो जाएगा।  इस योजना को पूरा होने का लक्ष्य 2027 का रखा गया है। इसके पूरा होने पर सैन्य क्षमता में और इजाफा होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उज्जैन में वन्यजीव तस्कर गिरोह गिरफ्तार, 3 करोड़ का सुनहरा उल्लू बरामद