Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उज्जैन में वन्यजीव तस्कर गिरोह गिरफ्तार, 3 करोड़ का सुनहरा उल्लू बरामद

हमें फॉलो करें उज्जैन में वन्यजीव तस्कर गिरोह गिरफ्तार, 3 करोड़ का सुनहरा उल्लू बरामद
, मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (23:03 IST)
उज्जैन (मप्र)। मध्यप्रदेश में उज्जैन में एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए इसके 6 पुरुष और 4 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5.25 करोड़ रुपए की कीमत के 2 दुर्लभ वन्यजीव भी बरामद किए हैं।
 
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) उज्जैन के पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एसटीएफ और वन विभाग के रेस्क्यू दल की संयुक्त कार्रवाई में बाइपास रोड उज्जैन पर स्थित एक होटल से वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े 6 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। 
 
इनके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.25 करोड़ रुपए कीमत का एक दो मुंहा सांप (रेड सेंड बोआ) तथा 3 करोड़ रुपए कीमत वाला एक सुनहरा उल्लू (गोल्डन ईगल आऊल) बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 2 कारें भी बरामद की गई हैं।
 
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रेखा धरावनिया (40), रश्मि यादव (34), सुधा पांडे (34), निलिमा माली (26) करन माली (28), वैभव चौहान (22), मनोज गिरी (47), चेतन खंडेलवाल (32) सभी इन्दौर निवासी, तथा मुकेश श्रीवास्तव (44) राजगढ़ जिला धार निवासी, और राजकुमार मालवीय (25) सोनकच्छ जिला देवास के निव़ासी के तौर पर की गई है।
 
उन्होंने कहा कि दो मुंहे सांप की तस्करी दवाई बनाने के लिए की जाती है जबकि सुनहरे उल्लू की तस्करी तांत्रिक क्रियाओं के लिए की जाती है। गर्ग ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बायपास पर एक होटल में कुछ लोग वन्य जीवों को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। उक्त सूचना पर एसटीएफ ने वन विभाग के दल को सूचित किया एवं दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह को दबोच लिया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, कहा- इस जंगलराज में कोई कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?