Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

करिश्मा! दिल्ली में बैठकर पीएम मोदी ने स्वीडन में चलाई कार

हमें फॉलो करें करिश्मा! दिल्ली में बैठकर पीएम मोदी ने स्वीडन में चलाई कार
, शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (17:15 IST)
नई दिल्ली। बच्चों को रिमोट से खिलौना कार तो चलाने सबने देखा ही होगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की राजधानी दिल्ली में बैठकर स्वीडन में कार चला दी। मौका भारत में 5जी सेवा की लॉन्चिंग के अवसर का था। मोदी ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए थे। उन्होंने स्टेयरिंग संभाली और कार को ड्राइव किया। 
 
मोदी ने इस अवसर पर ऑटोमेटेड गाइडेड व्हीकल के बारे में भी जानकारी ली। दिल्ली में छठी मोबाइल कांग्रेस के मौके पर पीएम मोदी एरिक्सन पैवेलियन में थे और तकनीक के कमाल से उन्होंने वहीं से कार को ड्राइव किया। यूरोप में एक बंद इनडोर कोर्स को नेविगेट करने के लिए वाहन की स्थापना की गई थी। उन्होंने कंट्रोल के जरिए कार को नियंत्रित किया।
10 सवालों से जानिए नया 5जी मोबाइल सही है या पुराने से ही चल जाएगा काम

 
नए युग की शुरुआत : प्रधानमंत्री ने कहा कि 5जी एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है और इससे बेशुमार अवसर पैदा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि देश दूरसंचार की 2जी, 3जी एवं 4जी प्रौद्योगिकी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन 5जी सेवा के मामले में देश ने इतिहास रच दिया है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का 'डिजिटल इंडिया' का संकल्प चार स्तंभों- उपकरण की लागत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डेटा लागत एवं डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण पर आधारित था। उन्होंने कहा कि इस नजरिये की ही वजह से आज देश में मोबाइल फोन बनाने वाले संयंत्रों की संख्या 200 से अधिक हो चुकी है जबकि वर्ष 2014 में सिर्फ दो संयंत्र थे।
Edited by : Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jio Phone 5G Features Leak : Jio Phone 5G की कीमत का हुआ खुलासा, फीचर्स भी हुए लीक, जानिए कितना सस्ता होगा जियो का फोन