Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Alert: गोवा में हुई मध्यम से भारी बारिश, मध्यप्रदेश व केरल में वर्षा की संभावना

हमें फॉलो करें Weather Alert: गोवा में हुई मध्यम से भारी बारिश, मध्यप्रदेश व केरल में वर्षा की संभावना
, बुधवार, 16 जून 2021 (08:43 IST)
नई दिल्ली। एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी झारखंड और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है
और इससे जुड़ा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। पश्चिमी राजस्थान से लेकर पूर्वी राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश, दक्षिण उत्तरप्रदेश, निम्न दबाव वाले क्षेत्र और गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक एक निम्नस्तरीय ट्रफ़ रेखा फैली हुई है। महाराष्ट्र तट से केरल तट तक भी एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। असम और आसपास के हिस्सों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है।

 
स्काइमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर अति भारी बारिश हुई। तेलंगाना, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बाकी मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश हुई।

 
अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश के बाकी हिस्सों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, 1 लाख फर्जी रिपोर्ट जारी