Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CAA के विरोध के बीच एक मंच पर नजर आ सकते हैं मोदी और ममता

हमें फॉलो करें CAA के विरोध के बीच एक मंच पर नजर आ सकते हैं मोदी और ममता
, शनिवार, 11 जनवरी 2020 (07:55 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार के नागरिक संशोधन कानून (CAA) का जमकर विरोध कर रही हैं। इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी एक मंच पर दिखाई दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रविवार को यहां एक कार्यक्रम में मंच साझा करने की संभावना है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जहां तक हमें मालूम है, ममता बनर्जी 12 जनवरी को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी, जहां प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे। मोदी 11 जनवरी से 2 दिन की यात्रा पर कोलकाता में होंगे। सूत्रों ने बताया कि राजभवन में मोदी और बनर्जी की एक बैठक होगी।
 
केओपीटी के 150 साल पूरे होने के मौके पर रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बनर्जी को आमंत्रित करने के लिए जहाजरानी राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया शुक्रवार को निजी तौर पर राज्य सचिवालय गए थे। इस बीच मोदी-ममता की संभावित मुलाकात पर विपक्षी माकपा के विधायक दल के नेता सुजान चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तृणमूल कांग्रेस का 'दोहरा मापदंड' उजागर हो गया है।
 
हालांकि पश्चिम बंगाल भाजपा ने कहा कि संघीय ढांचे में यह उम्मीद की जाती है कि कोई भी मुख्यमंत्री उस सरकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेगा जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की विशाल जीत की 5 बड़ी बातें