Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पैसों की कमी से नहीं रुकेगी छात्रों की पढ़ाई, मोदी सरकार प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना लाई

हमें फॉलो करें narendra modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 6 नवंबर 2024 (16:01 IST)
Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana : मोदी मंत्रिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी। इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वित्तीय बाधाओं के कारण कोई भी मेधावी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे।
 
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ एजुकेशन लोन में मिलेगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए बैंकों से 10 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण सस्ती दरों पर लिया जा सकेगा। 
 
योजना के तहत 8 लाख आयवर्ग के परिवार के बच्चों को 3% की ब्याज सब्सिडी के तहत लोन दिया जाएगा। 7.5 लाख रुपए तक के ऋण पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
 
इस योजना के तहत छात्र स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) या किसी भी एकीकृत पाठ्यक्रम के लिए केवल एक बार ऋण का लाभ उठा सकते हैं। आवेदक को भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश प्राप्त होना चाहिए।
 
योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेने वाला कोई भी छात्र बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी जमानत, गारंटर के लोन हासिल कर सकेगा। इसमें ट्यूशन फीस और दूसरे खर्चों की पूरी राशि को कवर किया जा सकेगा। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजकीय सम्मान के साथ होगा बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार