Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 17 April 2025
webdunia

उरी हमले पर पीएम मोदी के घर पर डोभाल के प्लान पर चर्चा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uri terrorist attack
नई दिल्ली , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (12:30 IST)
जम्मू और कश्मीर में कश्मीर के उरी में सेना के आधार शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद गृहमंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक भारत की सीमाओं और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक के बाद अब प्रधानमंत्री को इस बैठक की जानकारी देने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ, सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सहित कई अधिकारियों ने मोदी के साथ बैठक ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी में हुए घातक आतंकवादी हमले पर शीर्ष मंत्रियों एवं अन्य अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक की सोमवार को अध्यक्षता की। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सैन्य प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उरी में ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को कश्मीर घाटी में मौजूदा जमीनी हालात की जानकारी दी। पर्रिकर और जनरल सुहाग ने उरी के आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में कल कश्मीर का दौरा किया था। हथियारों से लैस आतंकियों ने कल सेना के उरी स्थित बेस पर हमला किया था। संदेह है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे।
 
बैठक का नतीजा : बड़ी बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को हर मंच पर अलग-थलग करने का निर्देश दिया, पाकिस्तान के खिलाफ सबूत देगा भारत। इस बैठक में सभी रणनीति पर चर्चा हुई। सेना प्रमुख ने पीएम को बताया कि सेना किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार है। सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के हाथ के सबूत हैं और सोच समझकर होगी कार्रवाई होगी।
 
इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह एवं रक्षा मंत्रालयों, सेना, अर्धसैन्य बलों के शीर्ष अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने गृहमंत्री को कश्मीर घाटी के साथ-साथ नियंत्रण रेखा की हालिया जमीनी स्थिति से अवगत कराया इसके बाद ये सभी प्रधानमंत्री कार्यलय पहुंचे।

सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्रालय में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले से उपजी नई चुनौतियों से निपटने की संभावित रणनीतियों पर भी बैठक में चर्चा हुई। हमले का शिकार बना मुख्यालय नियंत्रण रेखा के पास स्थित है।
 
टीवी रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पाकिस्तान और आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए शॉर्ट और लॉन्ट टर्म प्लान पेश किया। इस पर गृह मंत्री, सेना प्रमुख, डीजीएमओ और आईबी चीफ ने चर्चा की। अब इस प्लान को उच्च स्तरिय बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी के समक्ष रखा जाएगा।
 
गौरतलतब है कि रविवार तड़के हुआ आतंकवादी हमले में सेना के 20 जवान शहीद हो गए जबकि 17 घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हमले के बाद देशभर से बदले की कार्रवाई की मांग उठ रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जायरीनों को लेकर जा रही नौका दुर्घटनाग्रस्त, 15 की मौत