Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, कैबिनेट बैठक में लिया ये फैसला

हमें फॉलो करें नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, कैबिनेट बैठक में लिया ये फैसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (00:12 IST)
Indian Farmer News : नए साल 2025 की शुरुआत पर ही मोदी सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों के साथ सुरक्षा कवच की तरह खड़ी है और उसने 2025 के पहले दिन ही यह संकल्प दोहराया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीएपी उर्वरक को 1,350 रुपए प्रति बोरी के भाव पर किसानों तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त सब्सिडी को 31 दिसंबर, 2024 से आगे बढ़ाने का बुधवार को फैसला किया।

इससे सरकारी खजाने पर 3,850 करोड़ रुपए तक का बोझ पड़ेगा। शाह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बाद यह टिप्पणी की है। शाह ने ‘एक्स’ पर कहा, मोदी सरकार किसानों के साथ सुरक्षा कवच की तरह खड़ी है और आज वर्ष 2025 के पहले ही दिन अपने इसी संकल्प को पुनः दोहराया है।
ALSO READ: 4 जनवरी को किसान महापंचायत, 30 दिसंबर को पंजाब बंद, दबाव को लेकर क्या बोले डल्लेवाल
डीएपी पर अतिरिक्त सब्सिडी के निर्णय से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमतों में वृद्धि होने पर भी हमारे किसानों को उचित मूल्य पर ही डीएपी उपलब्ध होगा। इस विशेष पैकेज के लिए मोदी जी का आभार।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में करोड़ों किसानों को फसलों के नुकसान से चिंतामुक्त रखने वाली ‘पीएम फसल बीमा योजना’ को निरंतर जारी रखने के लिए 69,515.71 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि साथ ही, 824.77 रुपए करोड़ की लागत से नवाचार और प्रौद्योगिकी कोष (एफआईएटी) को भी मंजूरी दी गई।
(भाषा) Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का बड़ा ऐलान, मनमोहन सिंह के नाम से जाना जाएगा यह ऐतिहासिक संस्थान