Karnataka Election 2023 Result: कर्नाटक विधानसभा के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। कांग्रेस बहुमत में है और भाजपा को बड़ा झटका लगा है। चुनाव परिणामों की अब तक की स्थिति यह है कि तीसरे दल के रूप में नजर आ रही जेडीएस की भी सरकार बनाने के लिए जरूरत नहीं रह गई है। कुल मिलाकर वो परंपरा टूट गई है, जिसमें अब तक कहा जाता रहा है कि मोदी है तो मुमकिन है। दरअसल, कर्नाटक में स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी के भरसक प्रयासों के बावजूद भाजपा को हार का सामना करना पडा है।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर कर्नाटक में 7 दिन में 19 सभाओं को सम्बोधित किया। इनमें जनसभा और रैलियां भी शामिल हैं। इसके अलावा मोदी ने 6 रोड शो किए। इनमें से तीन बेंगलुरु में और एक-एक मैसूरु, कलबुर्गी और तुमकुरु में आयोजित किए गए। इन्हीं आंकड़ों को जिलेवार देखें तो पीएम ने अपने चुनावी कार्यक्रम में 19 जिले कवर किए जिनमें 164 विधानसभा सीटें पड़ती हैं। पीएम मोदी के चुनाव प्रचार की बात करें तो उन्होंने राज्य में कुल 25 चुनावी कार्यक्रम किए। इसमें रैली, जनसभा और रोड शो शामिल हैं।
कहां- कहां जनसभाएं कीं मोदी ने?
बीदर, विजयपुर बेलगावी, बेंगलुरु, कोलार, रामनगरम, हासम, मैसूर, चित्रदुर्ग, रायचुर, गुलबर्गा, दक्षिण कन्नड, उत्तर कन्न्ड, बेल्लारी, तुमकुरु, बागलकोट, हावेरी, शिवमोगा और विजयनगर। इन सभी क्षेत्रों में पीएम मोदी ने जमकर सभाएं और रेलियां कीं।
राहुल गांधी का कर्नाटक कवर
बात करें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तो उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 51 सीटों को कवर किया था। इस दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक में 21 दिन गुजारे थे। 30 उन्होंने 30 अप्रैल से 19 अक्टूबर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने रोजाना करीब 25 किलोमीटर की यात्रा की थी।भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में 7 जिलों की 51 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी थी उसमें से 37 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है,जेडीएस 9 और बीजेपी सिर्फ़ 4 पर आगे है0
Edited by navin rangiyal