Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जी20 समिट में मिले मोदी-मेलोनी, Meloni ने कहा- पीएम मोदी से मिलकर हमेशा खुशी होती है

हमें फॉलो करें जी20 समिट में मिले मोदी-मेलोनी, Meloni ने कहा- पीएम मोदी से मिलकर हमेशा खुशी होती है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (12:45 IST)
Modi Meloni meet at G20 Summit:  जी20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुए। बैठक में दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मोदी और मेलोनी ने मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो पहुंचे। 
 
क्या कहा मेलोनी ने : जॉर्जिया मेलोनी ने एक्स पर मोदी के साथ तस्वीर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर हमेशा खुशी होती है। मेलोनी ने भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव और इटली और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी की तारीफ की। मेलोनी ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं और नागरिकों के लाभ के लिए द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के वास्ते मिलकर काम करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।
क्या कहा मोदी ने : मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मेलोनी से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित रही। हमने संस्कृति, शिक्षा और इस प्रकार के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में भी बात की। भारत-इटली की दोस्ती ग्रह को बेहतर बनाने में बहुत योगदान दे सकती है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने दीर्घकालिक भारत-इटली द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने तथा इसमें गति प्रदान करने के लिए भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 का स्वागत किया। मेलोनी ने मोदी के साथ हुई बैठक को बातचीत के लिए ‘अनमोल अवसर’ बताया, जिससे दोनों देशों को कार्ययोजना की घोषणा के साथ ‘भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने’ का अवसर मिला।
 
अन्य नेताओं से भी मिले मोदी : मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की उपप्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ और यूरोपीय संघ (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी मुलाकात की। मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से भी मुलाकात की और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि गर्मजोशी से भरे और मैत्रीपूर्ण संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात की। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति प्रबोवो को भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। 
 
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के साथ भी मोदी की बैठक के दौरान बातचीत दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर केंद्रित रही। मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से भी मुलाकात की। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की। चर्चा में भारत-नॉर्वे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। बातचीत विशेष रूप से भारत यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) पर हस्ताक्षर के बाद व्यापार एवं आर्थिक सहयोग पर केंद्रित रही।

नेताओं ने भू-राजनीतिक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। स्टोर ने ‘एक्स’ पर लिखा कि नए ईएफटीए-भारत मुक्त व्यापार समझौते के साथ भारत और नॉर्वे के बीच सहयोग और रोजगार सृजन की नयी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार के साझा हितों और यूक्रेन तथा पश्चिम एशिया में युद्ध पर चर्चा की। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस का अमित शाह से सवाल, क्या मणिपुर में दीवार पर लिखी इबारत को पढ़ नहीं पा रहे गृह मंत्री?