नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में डॉ. वीरेंद्र कुमार के रूप में एक ऐसा चेहरा शामिल हुआ है जो साइकिल की मरम्मत और पंक्चर लगाने से लेकर स्कूटर पर घूमकर जन सेवा करते हुए छठी बार लोकसभा का सदस्य है।
श्रम मंत्रालय से संबद्ध संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ कुमार मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ से 16वीं लोकसभा के सदस्य हैं। दलित जाति के खटीक समुदाय से ताल्लुख रखने वाले डॉ. कुमार अपनी सादगी और सीधेपन के लिए मशहूर है।
बजाज के पुराने हरे रंग के स्कूटर पर सफेद कुर्ता पजामा पहने सागर और टीकमगढ़ से सांसद रहते हुए उन्होंने जन सेवा करते रहे हैं और इसके लिए उन्हें खूब ख्याति भी मिली।
डॉ. कुमार जेपी आंदोलन के दौरान भी राजनीति में सक्रिय रहे और इसकी वजह से उन्हें 16 माह तक जेल की सजा भी काटनी पड़ी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किए गए हैं।
सागर में 27 फरवरी 1954 को जन्मे डॉ. कुमार एक पुत्र और एक पुत्री के पिता है और उनकी पत्नी कमल खटीक गृहिणी हैं। डॉ. कुमार सागर से पहली बार 1996 में सागर से 11वीं लोकसभा के लिए चुने गए और तब से लगातार लोकसभा के सदस्य है। पिछले दो बार से वह टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। (वार्ता)