नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संविधान दिवस के मौके पर एक पुस्तक के विमोचन समारोह में नोटबंदी की आलोचना करने वालों पर बड़ा हमला किया। विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा...
* डिजीटल करंसी के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें।
* आपकी पाई-पाई पर आपका हक है।
* हर किसी को उनके पैसे का हक है।
* देश का हर नागरिक सिपाही की तरह लड़ रहा है।
* अगर उन्हें समय मिलता तो वे मोदी की तारीफ करते।
* कुछ लोगों को दुख इस बात का है कि उन्हें तैयारी का मौका नहीं मिला।
* हमने कालाधन वालों को तैयारी का मौका नहीं दिया।
* आलोचक कह रहे हैं कि देश को तैयारी का मौका नहीं दिया गया।
* आम आदमी नोटबंदी के पक्ष में, देश को भ्रष्टाचार में डुबोने वाले कर रहे विरोध।
* आम आदमी बैंक में अपना धन जमा कराएं।
* नोटबंदी का निर्णय देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए।
* भ्रष्टाचार को लेकर भारत की स्थिति अक्सर खराब बताई जाती है, हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है।
* कालाधन के खिलाफ बड़ी लड़ाई चल रही है।
* 26 नवंबर के बिना 26 जनवरी अधूरा।
* अधिकार याद, कर्तव्य भूले।
* अंबेडकरजी ने देश के लिए महान काम किया।
* संविधान मतलब बाबा साहेब।
* संविधान में हर कोई अपने अधिकार ढूंढता रहता है।