नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम' मन की बात' में कहा कि योग स्वास्थ्य का उत्तम मार्ग है और इसने पूरे विश्व को जोड़ दिया है।
मोदी ने कहा कि योग पहले भी होता था लेकिन आज योग के धागे में बंधकर पूरा विश्व जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरा विश्व योगमय हो गया था और लोगों ने पानी से पर्वत तक सवेरे- सवेरे सूरज की किरणों का स्वागत योग के माध्यम से किया।
मोदी ने कहा कि आज प्रत्येक हिंदुस्तानी को गर्व है कि दुनिया के लगभग सभी देशों ने योग के अवसर को अपना अवसर बना लिया है। गुजरात में अहमदाबाद में करीब-करीब 55 हजार लोगों ने एक साथ योग करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में उन्हें योग के कार्यक्रम में शरीक होने का अवसर मिला, जहां पहली बार उन्हें बारिश में योग करने का सद्भाग्य प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री ने योग की सर्वव्यापकता का उल्लेख करते हुए कहा कि चीन की महान दीवार पर लोगों ने योग का अभ्यास किया तो पेरू में विश्व विरासत स्थल माचू पिच्चू पर समुद्र तल से 2400 मीटर ऊपर लोगों ने योग किया। फ़्रांस में एफिल टॉवर के साए में लोगों ने योग किया जबकि अबु धाबी में 4000 से अधिक लोगों ने सामूहिक योग किया।
प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया में हुए योग कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि अफगानिस्तान के हेरात में भारत अफगान मैत्री बांध- सलमा बाँध पर योग कर के लोगों ने भारत की दोस्ती को एक नया आयाम दिया। सिंगापुर जैसे छोटे से स्थान पर 70 स्थानों पर कार्यक्रम हुए और उसने सप्ताह भर का एक अभियान भी चलाया।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर 10 डाक टिकट निकाले और उन्हें जारी किया तथा संयुक्त राष्ट्र में 'योगा सेशन विद योगा मास्टर्स का आयोजन किया गया, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी और दुनिया के राजनयिक शरीक़ हुए।
मोदी ने देश में हुए योग कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने सियाचिन में योग किया, जहां शून्य से 40 डिग्री नीचे तक तापमान होता है। उन्होंने कहा कि चाहें सशस्त्र सेनाएं हो, सीमा सुरक्षा बल हो, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल या केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल हो- सभी ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ योग को अपना हिस्सा बना दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होने के नाते उन्होंने इस योग दिवस पर लोगों से परिवार की तीन पीढ़ियों के एक साथ योग करते हुए उसकी फोटो शेयर करने का अनुरोध किया था और कुछ टेलीविजन चैनलों ने उनकी इस बात को आगे बढ़ाया था। मोदी ने कहा कि उन्हें इस पर काफी फोटो मिले, उसमें से कुछ चुने हुए फोटो नरेन्द्रमोदी एप पर संकलित करके रखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरे विश्व में योग की चर्चा हो रही है, उसमें एक बात अच्छी उभर कर के आ रही है कि योग से आज का स्वास्थ्य के प्रति जागरूक समाज फिटनेस से अब स्वास्थ्य की ओर जाने की दिशा में कदम रख रहा है और उन्हें लग रहा है कि फिटनेस का महत्व तो है ही लेकिन स्वास्थ्य के लिए योग उत्तम मार्ग है। (वार्ता)