Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मधुमेह पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाने की जरूरत: मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi
नई दिल्ली , रविवार, 26 जून 2016 (15:43 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग से मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए पूरे देश में  व्यापक अभियान चलाने की जरूरत पर बल देते हुए आज इस संबंध में माहौल बनाने और लोगों से सुझाव देने की अपील की।
 
मोदी ने आकाशवाणी पर 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने इस वर्ष मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए एक सफल अभियान चलाने के वास्ते सभी योग गुरुओं से सुझाव मांगा है। उन्होंने कहा कि मधुमेह ऐसा राज-रोग है जो बाकी सब रोगों का यजमान बन जाता है और तरह-तरह की बीमारियों का प्रवेश द्वार बन जाता है। इसलिए हर कोई इस रोग से बचना चाहता है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि मधुमेह को नियंत्रित करने की दिशा में कुछ लोगों ने काम भी किया है। मधुमेह के कुछ रोगियों ने योगाभ्यास से इसको नियंत्रित किया है। उन्होंने मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए एक माहौल बनाने और इसे साल भर चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि लोग इस संबंध में हठ योग फाइट्स डायबिटीज का इस्तेमाल करके अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करें या उनके नरेन्द्र मोदी ऐप पर भेजें ताकि उनके अनुभवों का इस्तेमाल मधुमेह पर नियंत्रण के लिए किया जा सके।
 
मोदी ने पूरी दुनिया में 21 जून को 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस' की वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रमों के आयोजनों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में भी एक लाख से अधिक स्थानों पर बहुत उमंग और उत्साह के साथ ,भांति-भांति के रंग-रूप के साथ रंगारंग माहौल में अन्तर्राष्ट्रीय योग-पर्व मनाया गया और उन्हें भी चंडीगढ़ में हजारों योग प्रेमियों के साथ उनके बीच योग करने का अवसर मिला।
 
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह सरकार ने इस अन्तर्राष्ट्रीय योग-पर्व के निमित्त ही 'सूर्य नमस्कार' की डाक टिकट भी जारी की । इस बार विश्व में योग दिवस के साथ-साथ एक चीज पर लोगों का विशेष ध्यान गया। अमेरिका के न्यूयार्क शहर में  संयुक्त राष्ट्र की इमारत के ऊपर योगासन की भिन्न-भिन्न कृतियों को विशेष रूप से प्रदर्शित  किया गया, जो लोगों द्वारा ली गई फोटो के जरिए दुनिया भर में प्रचलित हो गयीं। इन सबसे दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा। 
 
मोदी ने कहा कि योग में पूरी दुनिया को जोड़ने की ताकत है,केवल हमें योग से जुड़ने ज़रूरत है। उन्होंने इस संबंध में योग दिवस पर मध्य प्रदेश के सतना से स्वाति श्रीवास्तव के संदेश का जिक्र किया,जिसमें उसने कहा था कि  दूरदर्शन में हर एक सीरियल के बीच में आने वाले विज्ञापनों में से एक विज्ञापन में  योग और उसके लाभों के बारे में बताया जाए।
 
प्रधानमंत्री ने इसके जवाब में कहा कि न सिर्फ़ दूरदर्शन बल्कि देश और देश से बाहर के टेलीविजन चैनल और मीडिया प्रतिदिन योग के प्रचार में अपना योगदान कर रहे हैं और कुछ देशों में तो चौबीसों घंटे योग को समर्पित चैनल भी चलते हैं।  उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी जून महीने में 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस' निमित्त प्रतिदिन ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से हर दिन एक नये आसन का वीडियो शेयर करते रहे हैं।
 
मोदी ने आयुष मंत्रालय की वेबसाइट का भी जिक्र किया, जिस पर सरल योग का एक वीडियो उपलब्ध है, जिसमें बताया गया है कि हर आयु वर्ग के लोग शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के लिए किस प्रकार के योग कर सकते हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब लोग सरकार के कार्यों का मूल्यांकन करते हैं: मोदी