Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने दी भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि

हमें फॉलो करें मोदी ने दी भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि
, सोमवार, 9 अगस्त 2021 (11:04 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाली सभी महान हस्तियों को श्रद्धांजलि! इस आंदोलन ने उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महात्मा गांधी की प्रेरणा से 'भारत छोड़ो' आंदोलन की गूंज देशभर में सुनाई दी थी और इसने देश के युवाओं में ऊर्जा भर दी थी।

 
उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' आंदोलन शुरू किया था। आजादी की लड़ाई की एक बड़ी घटना काकोरी कांड भी 9 अगस्त को हुआ था। यह तिथि शहीदों की याद में अविस्मरणीय बनी हुई है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

kisan Andolan : राकेश टिकैत का ऐलान, मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को BKU की महापंचायत में बनेगी आर-पार की रणनीति