Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में आज रैलियों की भरमार, राहुल का सामना मोदी और योगी से

हमें फॉलो करें कर्नाटक में आज रैलियों की भरमार, राहुल का सामना मोदी और योगी से
बेंगलुरु , गुरुवार, 3 मई 2018 (09:53 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव में प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने यहां अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। गुरुवार को राज्य में रैलियों की भरमार है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यहां गरजेंगे तो भाजपा की और से पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सभाएं करेंगे। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे तो राहुल गांधी चार सभाएं लेंगे। 
भाजपा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आज प्रचार के लिए भेजा है। प्रचार के अंतिम दौर में ही योगी की करीब 35 से अधिक रैलियां हैं।
 
पीएम मोदी यहां कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरू में रैली को संबोधित करेंगे। वे यहां 21 कुल रैलियों को संबोधित करेंगे। इनमें से तीन रैलियों को वे 1 मई को संबोधित कर चुके हैं। 

 
बदले देवगौड़ा के सुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के दो दिन बाद एचडी देवगौड़ा के सुर बदल गए हैं। हाल ही में देवगौड़ा ने कहा था कि चुनाव के बाद यदि उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी बीजेपी से गठबंधन करते हैं तो वह उनसे रिश्ते तोड़ देंगे। हालांकि अब उन्होंने कहा है कि वह पहले ही लोकसभा छोड़ देते लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से उन्होंने ऐसा नहीं किया।
 
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 15 मई को होगी।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने मचाई इन राज्यों में तबाही