Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पवार ने मोदी का कंधा थपथपाया, पीएम ने पड़े शिंदे के पांव!

हमें फॉलो करें पवार ने मोदी का कंधा थपथपाया, पीएम ने पड़े शिंदे के पांव!
, मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (13:21 IST)
Maharashtra Politics : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में पीएम मोदी के साथ मंच पर NCP प्रमुख शरद पवार और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे भी शामिल थे।
 
प्रधानमंत्री मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पवार शामिल हुए। जैसे ही पीएम मोदी और शरद पवार का आमना सामना हुआ। दोनों दिग्गजों ने हाथ मिलाया। इस अवसर पर पवार ने पीएम मोदी का कंधा थपथपाया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिदें के पांव भी छुए।
 
प्रधानमंत्री को उनके सर्वोच्च नेतृत्व और नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 
उल्लेखनीय है कि पवार ने मोदी के साथ मंच साझा न करने के विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया था। ‘इंडिया’ के सदस्यों का मानना है कि ऐसे वक्त में जब भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर एक मोर्चा बनाया जा रहा है तो पवार का इस कार्यक्रम में शामिल होना विपक्ष के लिए अच्छा नहीं होगा।
 
पवार ने उन सांसदों से मुलाकात नहीं की थी जो उन्हें इस समारोह में शामिल न होने के लिए मनाना चाहते थे।
 
लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है।
 
कुछ सामाजिक संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों ने मोदी के दौरे के खिलाफ प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता बाबा अदहव ने प्रदर्शन की अगुवाई की तथा प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए।
 
विपक्षी गठबंधन के सदस्यों ने दगडूशेठ हलवाई गणेश मंदिर से करीब 300 मीटर दूर मंडई में प्रदर्शन किया। मोदी ने पुणे पहुंचने के बाद इस मंदिर में पूजा-अर्चना की। कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (शरद पवार गुट) और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने प्रदर्शन में भाग लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा 8 अगस्त से, 10 को PM मोदी बोलेंगे