Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी का कमाल, सत्ता का एक साल...

हमें फॉलो करें मोदी का कमाल, सत्ता का एक साल...
मोदी सरकार के एक साल पर वेबदुनिया का सर्वे
विपक्ष की तीखी आलोचनाओं के बावजूद देश के लोगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू अभी बरकरार है। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का कार्यकाल हो या केन्द्र का भूमि अधिग्रहण बिल या फिर महंगाई का मामला हो, ज्यादातर लोगों ने मोदी सरकार के पक्ष में ही अपनी राय जाहिर की है।
 
दरअसल, वेबदुनिया ने केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर ऑनलाइन सर्वेक्षण के माध्यम से अपने पाठकों की राय जानी थी। करीब 64 फीसदी पाठकों ने अपनी राय में बताया कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का एक वर्ष का कार्यकाल अच्छा रहा। 25 प्रतिशत ने इसे सामान्य बताया, जबकि 10 फीसदी ने खराब।
 
मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल की तीखी आलोचना हो रही है, लेकिन जब वेबदुनिया के पाठकों से पूछा गया कि क्या केन्द्र सरकार का भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है तो आधे से ज्यादा यानी करीब 53 प्रतिशत लोगों ने इसे किसान हितैषी बताया। हालांकि 25 फीसदी ने इसे किसान विरोधी भी बताया, जबकि 23 फीसदी ने इस बारे में कोई राय जाहिर नहीं की।
 
क्या मोदी राज में कम हुई है महंगाई... अगले पन्ने पर...

हालांकि 29 फीसदी लोग इससे इत्तफाक नहीं रखते। अपनी लगातार जारी विदेश यात्राओं के कारण भी मोदी आलोचकों के निशाने पर हैं,  लेकिन वेबदुनिया के 84 प्रतिशत पाठक मानते हैं कि मोदी विदेश यात्राएं सही हैं। मात्र 12 फीसदी ही इन्हें गलत मानते हैं। 
 
webdunia
यदि विदेश नीति की बात करें तो यहां भी लोगों ने एनडीए सरकार को गलत नहीं माना है। ज्यादातर लोगों यानी 78 फीसदी का मानना है कि केन्द्र सरकार की विदेश नीति सही है। मात्र 13 प्रतिशत ने इसे गलत बताया, जबकि 8 फीसदी ने इस बारे में कोई राय जाहिर नहीं की। पाकिस्तान और चीन को लेकर मोदी सरकार के रुख को भी 74 फीसदी लोगों ने सही ठहराया। 
 
webdunia
केन्द्र में एनडीए की सरकार बनने के साथ ही उस पर आरोप लगने लगे थे कि यह सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है, लेकिन सर्वेक्षण के परिणाम इससे उलट दिखे। करीब 61 फीसदी लोगों का मानना है कि मोदी सरकार पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोप गलत हैं। हालांकि 32 प्रतिशत के करीब लोग इन आरोपों को सही भी मानते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन टीमों ने बनाया प्लेऑफ में स्थान, कौन हो सकती है चौथी टीम?