Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी 16 सितंबर को अहमदाबाद गांधीनगर के बीच मेट्रो रेल विस्तार का करेंगे उद्घाटन

हमें फॉलो करें मोदी 16 सितंबर को अहमदाबाद गांधीनगर के बीच मेट्रो रेल विस्तार का करेंगे उद्घाटन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (07:00 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 16 सितंबर को अपने गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद से गांधीनगर तक बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल (Ahmedabad-Gandhinagar metro rail service) विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इस मेट्रो ट्रेन विस्तार से दोनों शहरों के बीच सम्पर्क बेहतर होगा।

 
गुजरात सरकार ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री 15 सितंबर से अपने गृहराज्य के 2 दिन के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद मेट्रो विस्तार के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 9 जून को पदभार ग्रहण करने के बाद यह मोदी की पहली गुजरात यात्रा होगी।

 
बयान में कहा गया है कि दूसरे चरण का पहला भाग 21 किलोमीटर तक फैला है। इसमें शुरुआत में कुल 8 नए मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे और आवासीय व वाणिज्यिक दोनों क्षेत्रों में निर्बाध और कुशल परिवहन सेवाएं प्रदान की जाएंगी। चरण 1 का दूसरा भाग गांधीनगर में सेक्टर-1 को महात्मा मंदिर से जोड़ेगा, जो राज्य की राजधानी का एक इलाका है जिसमें एक बड़ा सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र है।
 
मोटेरा से गांधीनगर के सेक्टर-1 तक फैला यह नया चरण 'गिफ्ट सिटी' जैसे महत्वपूर्ण केन्द्रों को जोड़ेगा। इससे पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों के लिए पहुंच आसान हो जाएगी।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP: वन शहीद दिवस पर वन राज्यमंत्री अहिरवार ने वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि