Mohan Yadav's meeting with Narendra Modi: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने मंगलवार को नई दिल्ली में यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की और उन्हें इस साल प्रदेश में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Investors Summit) के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमिपूजन के लिए भी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया।
ALSO READ: मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में सहभागी बनें उद्योगपति और निवेशक : मोहन यादव
मोदी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया : यादव ने संसद भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को प्रदेश में चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया।
ALSO READ: प्रदेश के नगरीय निकायों में गीता भवन बनाए जाएंगे : मोहन यादव
उन्होंने बताया कि इसी अवधि में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व आयोजित किया जाएगा, जो प्रदेश के समग्र विकास और जनहित पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा, नारी, किसान और गरीब कल्याण की चिन्हित योजनाओं के माध्यम से शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
Edited by: Ravindra Gupta