Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 दिन पहले केरल में मानसून की जोरदार आमद, अगले 48 घंटों में पहुंचेगा तमिलनाडु तो 1 महीने में बरसेगा दिल्ली में...

हमें फॉलो करें 3 दिन पहले केरल में मानसून की जोरदार आमद, अगले 48 घंटों में पहुंचेगा तमिलनाडु तो 1 महीने में बरसेगा दिल्ली में...
, मंगलवार, 29 मई 2018 (13:55 IST)
नई दिल्ली। गर्मी से झुलसते भारत के लिए 3 दिन पहले ही राहत भरी खबर है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने मंगलवार को केरल में दस्तक दे दी। मौसम विभाग कहा कहना था कि इस साल मानसून 1 जून को केरल के तट पर पहुंचेगा, लेकिन तीन दिन पहले यह पहुंच गया। अब यह तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा है। 
 
मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि इस साल मॉनसून 1 जून को केरल के तट पर पहुंचेगा लेकिन तीन दिन पहले ही मॉनसून आ गया। मौसम की परिस्थितियों के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मॉनसून आगे बढ़ेगा और देश के बाकी हिस्सों को भी कवर कर लेगा।
 
मौसम विभाग ने एक बयान में बताया कि पिछले 3-4 दिनों में 14 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर 60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश रेकॉर्ड की गई है। 
 
कर्नाटक के तटीय इलाकों, बंगाल की खाड़ी के कुछ इलाकों में भी अगले 48 घंटे के अंदर ही मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित