नई दिल्ली। बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश में सोमवार देर शाम आए आंधी-तूफान से 39 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए।
आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। तेज आंधी और बारिश से यूपी में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 के घायल होने की खबर है। वहीं, बिहार में 16 और झारखंड से 14 लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि मृतकों की संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार देर शाम आए आंधी-तूफान ने उत्तरप्रदेश में भारी तबाही मचाई। जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरे हुए हुए थे।
बिहार और झारखंड भी के कई हिस्सों में भी सोमवार देर शाम तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। बबिहार के औरंगाबाद के आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि गया और कटिहार में तीन- तीन और मुंगेर और नवादा में दो-दो और रोहतास में एक की मौत हो गई। वहीं झारखंड में आंधी-तूफान की वजह से 13 लोगों की मौत की खबर है। (एजेंसियां)