कराची। पाकिस्तानी सेना की इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी की मुश्किल उस समय बढ़ गई जब सेना ने उनके खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए। उनके पाकिस्तान से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
सेना दुर्रानी की विवादित किताब 'द स्पाई क्रॉनिकल्स' को लेकर जांच शुरू करेगी। यह किताब दुर्रानी ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एनलिसिस विंग) के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत के साथ मिलकर लिखी है।
पाकिस्तान में दुर्रानी को न केवल औपचारिक जांच का सामना करना होगा बल्कि उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में भी डाला जाएगा। इस लिस्ट में नाम आने पर सरकार कई तरह की पाबंदी लगा देती है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दुर्रानी को इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए सेना मुख्यालय में तलब किया गया था।