Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather update : महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, शहरी इलाकों में भारी बारिश

हमें फॉलो करें Weather update : महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, शहरी इलाकों में भारी बारिश
, रविवार, 14 जून 2020 (16:36 IST)
मुंबई। तटीय महाराष्ट्र से टकराने के चार दिनों बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने लगातार प्रगति की है और अब यह पूरे राज्य में पहुंच गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि अभी तक मानसून की प्रगति सामान्य और उम्मीदों के मुताबिक रही है।

आईएमडी के मुंबई केंद्र के उप महानिदेशक केएस होसलीकर ने कहा कि पिछले 10 दिनों में मध्य और उत्तर महाराष्ट्र तथा विदर्भ में लगातार बारिश हुई है। उन्होंने कहा, दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को पूरे राज्य में पहुंच गया।

उन्होंने कहा, उत्तर महाराष्ट्र और मराठावाड़ा क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों को हर साल पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। यह अच्छा संकेत है कि इन इलाकों में इस साल बारिश हुई है। इससे किसानों को बुवाई से पूर्व की गतिविधियों में मदद मिलेगी।हालांकि नासिक समेत कुछ शहरी इलाकों में भारी बारिश से लोगों को असुविधा हुई।भारी बारिश के बाद शनिवार को नासिक रोड पुलिस थाने में जलभराव हो गया।

पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, हमारे इलाके में शाम करीब छह बजे बारिश शुरू हुई और कुछ घंटों के भीतर नासिक रोड पुलिस थाना डूब गया। सभी कर्मचारियों को पानी की निकासी के लिए कोशिशें करनी पड़ी।पिछले कुछ वर्षों में पानी की कमी का सामना करने वाले बीड जिले में पिछले एक हफ्ते में अच्छी बारिश हुई जिससे सूख चुकी कुछ नदियां भी भर गईं।

राज्य कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस गर्मी में पूरी तरह सूख गई चौसाला नदी बारिश के बाद शनिवार को भर गई। उन्होंने कहा, अगर मानसून की मौजूदा प्रवृत्ति राज्य में जारी रहती है तो हम जल्द ही फसलों की बुवाई देख सकते हैं।

गुजरात में भारी बारिश का अनुमान : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि मानसून गुजरात के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ गया है और अगले पांच दिनों में दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। अहमदाबाद, गांधीनगर और वलसाड तथा केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली के इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान है।

आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने कहा कि इसके अलावा अगले 24 घंटे में उत्तर गुजरात के कई हिस्सों में, दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में और सौराष्ट्र- कच्छ के अलग-अलग क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है।मानसून दक्षिण गुजरात में सूरत तक बढ़ चुका है। उसमें कहा गया है, दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ गया है।
आईएमडी ने कहा, अगले 48 घंटे के दौरान, मानसून के गुजरात के कुछ और हिस्सों और उत्तर अरब सागर की ओर मानसून के बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं। दक्षिण गुजरात के गई जिलों और सौराष्ट्र के क्षेत्रों में अगले पांच दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का हुआ इमरजेंसी ऑपरेशन, हालत बेहतर