नई दिल्ली। हिमालय की तराई से लेकर पूर्वी, पूर्वोत्तर और उत्तरी राज्यों सहित देश के अधिकांश इलाकों में मानसून की झमाझम बारिश के बीच राजधानी दिल्ली को इस सप्ताह भी उमसभरी गर्मी से जूझना होगा।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिमी मानसून की सक्रियता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी और पश्चिमी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तरी हरियाणा, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गोवा, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, कोंकण और रायलसीमा तथा तटीय कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ इलाकों में तेज और मूसलधार बारिश का दौर अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा।
इन इलाकों में 5 जुलाई तक मानसूनी बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि समूचे उत्तरी भारत में अधिकांश इलाकों में मानसून की सक्रियता के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बादल छाए रहने के कारण तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन इससे उमसभरी गर्मी में भी इजाफा हुआ है।
मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 30 और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने के बीच 8 जुलाई तक तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने का अनुमान व्यक्त किया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज और कल बादल छाए रहने के बीच छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
विभाग ने 4 और 5 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहने और 6 जुलाई को बादल साफ रहने का अनुमान रहने के बाद 8 जुलाई को दिल्ली में कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है। (भाषा)