Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वोडाफोन का नया पोस्टपेड रेड प्लान

Advertiesment
हमें फॉलो करें वोडाफोन का नया पोस्टपेड रेड प्लान
, सोमवार, 2 जुलाई 2018 (22:31 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी वोडाफोन इंडिया ने नया स्मार्ट पोस्टपेड प्लान लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसमें सबसे कम बिल की गारंटी, कॉम्प्लीमेंटरी मोबाइल इंश्योरेंस, अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग के साथ ही एंटरटेनमेंट कंटेंट की पेशकश की गई है।
 
 
उसने कहा कि उद्योग जगत में पहली बार बिल गारंटी विद ऑप्टिमाइजेशन टेक्नोलॉजी फीचर की पेशकश की है। यह फीचर उपभोक्ता के मासिक इस्तेमाल के आधार पर उन्हें रेड पोस्टपेड पोर्टफेलियो के सबसे अनुकूल प्लान के साथ स्वत: ही सबसे कम बिल पर रखता है।
 
उसने कहा कि रेड टुगेदर फीचर के माध्यम से उपभोक्ता अपने दोस्तों, परिजनों और अन्य डिवाइसों को एक साथ रेड टुगेदर पर ला सकते हैं और कुल रेंटल में 20 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं। एक ही बिल के माध्यम से बड़ी आसानी से सभी का भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी अमेजॉन प्राइम का 1 वर्ष का सब्सक्रिप्शन भी बगैर किसी शुल्क के देने की पेशकश की है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खराब मौसम के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा में अवरोध