Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रतलाम मंडल पर सीमित संख्‍या में अनारक्षित गाड़ियों के लिए मासिक सीजन टिकट पुन: आरंभ

हमें फॉलो करें रतलाम मंडल पर सीमित संख्‍या में अनारक्षित गाड़ियों के लिए मासिक सीजन टिकट पुन: आरंभ
, मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (19:47 IST)
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर चलने वाली सीमित संख्‍या में अनारक्षित गाडि़यों के लिए मासिक सीजन टिकट की बिक्री पुन: आरंभ किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कम होने एवं मंडल पर परिचालित की जाने वाली गाड़ियों की संख्‍या में बढ़ोतरी के बाद रतलाम मंडल पर यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए सीमित संख्‍या में अनारक्षित गाडियों में मासिक सीजन टिकट की बिक्री पुन: आरंभ किया जा रहा है। रतलाम मंडल पर चलने वाली कुल 8 अनारक्षित गाड़ियों में 15 सितंबर, 2021 से मासिक सीजन टिकट का उपयोग किया जा सकता है। गाड़ियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

 
1. गाड़ी संख्‍या 09382/09381 रतलाम-दाहोद-रतलाम स्‍पेशल मेमू, 2. गाड़ी संख्‍या 09506/09507 उज्‍जैन-इंदौर-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर, 3. गाड़ी संख्‍या 09390/09389 रतलाम-डॉ. अम्‍बेडकर नगर-रतलाम स्‍पेशल डेमू,  
4. गाड़ी संख्‍या 09384/09383 उज्‍जैन-रतलाम-उज्‍जैन स्‍पेशल मेमू।
 
उपरोक्‍त गाड़ियों के अतिरिक्‍त अन्‍य किसी गाड़ी में मासिक सीजन टिकट के साथ यात्रा करते पाए जाने पर उन्‍हें बिना टिकट माना जाएगा। यात्रीगण यात्रा के दौरान कोविड-19 नियमों का अवश्‍य पालन करें। रेलवे बोर्ड के निर्णय के अनुसार लॉकडाउन के पूर्व वैसे यात्रियों जिनका मासिक सीजन टिकट 23 मार्च, 2020 के बाद जितने दिनों के लिए वैध था, 15 सितंबर, 2021 से शेष बचे दिनों के लिए पुराने मासिक सीजन टिकट को यात्रा हेतु वैध किया जाएगा। यात्रीगण यूटीएस काउंटर पर जाकर शेष दिनों के लिए वैधता अवधि बढ़वा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान में अब तालिबान है! चोरी करने पर कटेंगे हाथ, अवैध संबंधों के लिए मारे जाएंगे पत्थर...