Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में मौसम हुआ खराब, हवाई परिचालन सेवाएं हुईं बाधित

दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

हमें फॉलो करें दिल्ली में मौसम हुआ खराब, हवाई परिचालन सेवाएं हुईं बाधित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (12:09 IST)
Delhi airport: खराब मौसम के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi airport) पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता (Visibility) कम हो गई। अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई हैं, फिलहाल अब तक किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है।ALSO READ: इंदौर का हवाई अड्डा शून्य अपशिष्ट वाला बनेगा, नागर विमानन मंत्री करेंगे संयंत्र का लोकार्पण
 
यह कहा डीआईएएल ने : दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर 'लैंडिंग' और 'टेकऑफ' जारी रहने के बावजूद जो उड़ानें कैट-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन सेवा से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।ALSO READ: मुंबई में शुरू होंगी जल टैक्सियां, नवी मुंबई हवाई अड्डे तक 17 मिनट में पहुंच सकेंगे
 
कैट तृतीय सुविधा, विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान भरने की अनुमति देती है। डीआईएएल द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जहरीले कचरे पर पीथमपुर में बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज