Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जहरीले कचरे पर पीथमपुर से इंदौर तक दहशत, लोगों को नहीं मिले सवालों के जवाब?

हमें फॉलो करें protest in pithampur

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (09:49 IST)
protest in Pithampur : भोपाल से यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर की रामकी कंपनी पहुंचने से यहां के लोग खासे नाराज हैं। इसके विरोध में गुरुवार को लोगों ने रैली निकाली। आज भी नगर बंद का आह्वान किया गया है। इधर पीथमपुर में कचरे का निस्तारण होने की खबर से धार से लेकर इंदौर तक लोगों में दहशत नजर आ रही है। ALSO READ: जिस यूनियन कार्बाइड कचरे को 12 साल पहले जर्मनी जलाने को तैयार था, उसे अब पीथमपुर में क्‍यों जलाया जा रहा?
 
पीथमपुर बंद को समर्थन : पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा चलाए जाने के विरोध में गुरुवार को इंदौर में भी प्रदर्शन हुआ। कहा जा रहा है कि इसका इंदौर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी जल संसाधन और खेती को भारी नुकसान पहुंचने का खतरा है। सरकार को जनभावनाओं का ध्‍यान रखते हुए फैसला करना चाहिए। 
 
क्या है लोगों के सवाल : पीथमपुर में भोपाल के कचरे की पैकिंग करने गए अगले का पहले ब्लड टेस्ट कराया गया। इसके बाद इन लोगों से आधार कार्ड, समग्र आईडी लेकर उनका बीमा भी कराया गया। कंटेनर के ड्राइवर को हर घंटे के हिसाब से 5000 रुपए का भुगतान किया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब कचरा निस्तारण में लगे लोगों पर इतना ध्‍यान दिया जा रहा है तो स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की अनदेखी क्यों की गई। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि कचरे की सतही जांच हुई और उसमें कैंसर कारक मर्करी और लेड है। ALSO READ: यह जनता के जीवन का प्रश्न, Union Carbide के जहरीले कचरे के Pithampur में निपटान पर बोलीं सुमित्रा महाजन
 
कांग्रेस ने भी किया विरोध : कांग्रेस भी खुलकर पीथमपुर में जहरीला कमरा जलाने का विरोध कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले में लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात दी। उन्होंने कहा राजनीति से ऊपर उठकर इस मामले में सभी जनप्रतिनिधियों को एक साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कचरे की महामारी से इंदौर भी ग्रसित ना हो जाए। वहीं कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि यदि कचरे से कोई नुकसान नहीं है तो इसे उज्जैन में ही क्यों नहीं जलाया जाता? 
क्या बोले सीएम : इधर सीएम मोहन यादव का कहना है कि कचरे का निस्तारण सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सावधानी से किया जा रहा है। कचरे का निपटान 40 साल बाद कर रहे हैं। अब इसके हानिकारक प्रभाव कम हो गए। इसमें मौजूद नेप्थाल का प्रभाव 25 साल बाद समाप्त हो जाता है।  
edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: उत्तर भारत में और गिरा तापमान, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे से लोग परेशान